गुरुवार, 2 जुलाई 2015

भगवान, अगले जन्म इन्हें VIP ना कीजो !!




अगली बार अगर हवाई यात्रा करें तो किसी केंद्रीय मंत्री या मुख्यमंत्री के साथ करें वैसे उपमुख्यमंत्री भी चलेगा. क्यूंकि उनके साथ जाने में अगर आप टिकट/पासपोर्ट भूल जाते हैं तो भी कोई दिक्कत नहीं. विमान को आपके लिए रोक दिया जाएगा. चौंकिए मत ! सच कह रहा हूँ, अरे भाई आखिर आप  VIP के साथ जा रहे हैं विमान कंपनी आपको सुविधा थोड़ी दे रही है ये तो उसकी जिम्मेदारी है, आपकी लागतदार है वो. आपको ले जाकर वो किसी जन्म  का ऋण चुका रही है.
वहीँ अगर कोई यात्री भड़क कर विमान से उतर जाए और सड़क मार्ग से यात्रा करना चाहे तो सावधान !! तेज रफ़्तार कार से आता कोई अन्य VIP आपको ठोकर मार सकता है, शायद आपको जान भी गँवानी पड़े जैसे आज जयपुर में एक मासूम को गँवानी पड़ी.
पर क्या करें अच्छे दिन हैं ये और आपके सहयोग के बिना ये सपना कहाँ पूरा हो सकता था. अच्छा आप अगर विमान चालक या अन्य सहयोगी दल में से हैं तो VIP से धीमे स्वर में बात करें भले ही उनकी वजह से आपको बाकी यात्रियों से गाली सुननी पड़े अन्यथा आपकी शिकायत गृह मंत्रालय से लेकर उड्डयन मंत्री तक होगी. अगर बार-बार आप उनकी गलती का एहसास कराएंगे और कहेंगे कि उनकी वजह से विमान में देरी हुई तो वो VIP विदेश यात्रा से लौट कर आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की धमकी भी दे सकते हैं. एक बात की गारंटी ज़रूर है कि यात्रियों में अगर कोई 'भक्त' हुआ तो गाली नहीं देगा क्यूंकि परम आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने सभी 'भक्तों' को गाली देने से मना किया है और सब कितने आज्ञाकारी हैं आप तो जानते ही हैं.
वैसे इसे पढ़ने के बाद आपको या तो मुझपर गुस्सा आएगा या #VIPCULTURE से जो परिस्थितियां निर्मित हुई हैं उस पर गुस्सा आएगा. तो कुछ नहीं, केवल एक उपाय है योग करिये और शांत रहिये. वैसे भी मुख्यमंत्री बनने का सपना संजोये बैठी एक महिला भक्त ने कहा है "शांति शांति शांति" का उच्चारण करने से इंद्र देव खुश हो जाते हैं और परिणाम स्वरूप बारिश होती है, अच्छा है इसी बहाने हमारे किसान भाइयों को कुछ राहत मिल जाएगी.
"शांति शांति शांति"